- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर ! शादियों का सीजन और साथ ही बच्चो की बोर्ड की परीक्षा साथ साथ होने से जहाँ विवाह में आए लोग पूरी रात नाचना चाहते है , तो पुलिस की गाज डी जे ऑपरेटर पर गिरती है । ऐसा ही एक मामला शाहतलाई थाना में देखने को मिला अमरनाथ सुपुत्र जीतराम गांव बागड़ डाकघर भडोली कला थाना तलाई तहसील झुंडता के बेटे की शादी में रात को डीजे साउंड सिस्टम भारी आवाज में बज रहा था जिससे आम जनता के आराम वह बच्चो की पढ़ाई में विघ्न पड़ रहा था । इससे डीजे के ध्वनि प्रदूषण से भारी विघ्न पड़ रहा था । मामले की पुष्टि डी एस पी घुमारवीं राजेन्द्र जसवाल ने की है उन्होंने बताया कि डीजे के मालिक के खिलाफ थाना में इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल ऑफ न्वाइज एक्ट 1969 की धारा 6 के अंतर्गत मामला दर्ज करके , पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
बिलासपुर ! शादियों का सीजन और साथ ही बच्चो की बोर्ड की परीक्षा साथ साथ होने से जहाँ विवाह में आए लोग पूरी रात नाचना चाहते है , तो पुलिस की गाज डी जे ऑपरेटर पर गिरती है ।
ऐसा ही एक मामला शाहतलाई थाना में देखने को मिला अमरनाथ सुपुत्र जीतराम गांव बागड़ डाकघर भडोली कला थाना तलाई तहसील झुंडता के बेटे की शादी में रात को डीजे साउंड सिस्टम भारी आवाज में बज रहा था जिससे आम जनता के आराम वह बच्चो की पढ़ाई में विघ्न पड़ रहा था । इससे डीजे के ध्वनि प्रदूषण से भारी विघ्न पड़ रहा था ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
मामले की पुष्टि डी एस पी घुमारवीं राजेन्द्र जसवाल ने की है उन्होंने बताया कि डीजे के मालिक के खिलाफ थाना में इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल ऑफ न्वाइज एक्ट 1969 की धारा 6 के अंतर्गत मामला दर्ज करके , पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -