
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर, , 17अप्रैल ( राकेश शर्मा) ! बाबा बालक नाथ की तपोभूमि शाहतलाई के साथ लगती भगतपुर पंचायत में बुधवार को दंगल का आयोजन किया गया। दोपहर बाद के समय शुरू हुए दंगल में झंडूता के विधायक जीतराम कटवाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्हांेने विधिवत रूप से टमक बजाकर और लखदाता पीर को झंडा चढ़ाकर दंगल का शुभारंभ किया। इससे पहले उन्होने रामनवमी पर्व पर अपनी पंचायत के कई मंदिरों में पूजा-अर्चना करते हुए माथा टेका। इसके अलावा भदोल जंगल में सिद्ध कैलूराम मंदिर में भंडारे में भाग लेने के साथ ही झंडूता विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर आयोजित सामाजिक कार्यक्रमों में भी शिरकत की। वहीं, बीते कल कंदरौर में देलग के पास कार हादसे का शिकार हुए गेहड़वीं के झज्जर गांव निवासी सुभाष व उनकी धर्मपत्नी रंजना के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की। भगतपुर में दंगल के शुभारंभ मौके पर अपने संबोधन मंे जीतराम कटवाल ने कहा कि मेलों और त्योहारों के साथ ही दंगल भी हमारी समृद्ध संस्कृति के प्रतीक हैं। इस तरह के आयोजनों से जहां लोगों का मनोरंजन और मेल-मिलाप होता है, वहीं भाईचारा भी मजबूत होता है। आधुनिकता की चकाचैंध में भी कुश्तियों के प्रति लोगों का आकर्षण कम नहीं हुआ है। किसी भी दंगल में अखाड़े में उतरने वाले पहलवानों के दांवपेंच देखने के लिए उमड़ने वाली भीड़ इसका प्रमाण है। उन्होंने दंगल कमेटी को इस आयोजन के लिए बधाई दी। लोगों के साथ बैठकर वह देर शाम तक छिंज के मुकाबलों का लुत्फ उठाते रहे। उन्होंने लोकसभा चुनाव में लोगों को बढ़चढ़ कर अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित भी किया। इस मौके पर झंडूता भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अनिल चंदेल व अमरनाथ कौंडल, कोषाध्यक्ष राकेश ठाकुर, युवा मोर्चा अध्यक्ष अजय शर्मा, उपाध्यक्ष, सचिव अमित चंदेल, आईटी संयोजक रजनीश शर्मा तथा कैप्टन रघुवीर, कैप्टन सुभाष, पवन चंदेल, नीलम चंदेल व चंपा चंदेल आदि भी उनके साथ थे।
बिलासपुर, , 17अप्रैल ( राकेश शर्मा) ! बाबा बालक नाथ की तपोभूमि शाहतलाई के साथ लगती भगतपुर पंचायत में बुधवार को दंगल का आयोजन किया गया। दोपहर बाद के समय शुरू हुए दंगल में झंडूता के विधायक जीतराम कटवाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्हांेने विधिवत रूप से टमक बजाकर और लखदाता पीर को झंडा चढ़ाकर दंगल का शुभारंभ किया।
इससे पहले उन्होने रामनवमी पर्व पर अपनी पंचायत के कई मंदिरों में पूजा-अर्चना करते हुए माथा टेका। इसके अलावा भदोल जंगल में सिद्ध कैलूराम मंदिर में भंडारे में भाग लेने के साथ ही झंडूता विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर आयोजित सामाजिक कार्यक्रमों में भी शिरकत की। वहीं, बीते कल कंदरौर में देलग के पास कार हादसे का शिकार हुए गेहड़वीं के झज्जर गांव निवासी सुभाष व उनकी धर्मपत्नी रंजना के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
भगतपुर में दंगल के शुभारंभ मौके पर अपने संबोधन मंे जीतराम कटवाल ने कहा कि मेलों और त्योहारों के साथ ही दंगल भी हमारी समृद्ध संस्कृति के प्रतीक हैं। इस तरह के आयोजनों से जहां लोगों का मनोरंजन और मेल-मिलाप होता है, वहीं भाईचारा भी मजबूत होता है। आधुनिकता की चकाचैंध में भी कुश्तियों के प्रति लोगों का आकर्षण कम नहीं हुआ है। किसी भी दंगल में अखाड़े में उतरने वाले पहलवानों के दांवपेंच देखने के लिए उमड़ने वाली भीड़ इसका प्रमाण है। उन्होंने दंगल कमेटी को इस आयोजन के लिए बधाई दी। लोगों के साथ बैठकर वह देर शाम तक छिंज के मुकाबलों का लुत्फ उठाते रहे। उन्होंने लोकसभा चुनाव में लोगों को बढ़चढ़ कर अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित भी किया।
इस मौके पर झंडूता भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अनिल चंदेल व अमरनाथ कौंडल, कोषाध्यक्ष राकेश ठाकुर, युवा मोर्चा अध्यक्ष अजय शर्मा, उपाध्यक्ष, सचिव अमित चंदेल, आईटी संयोजक रजनीश शर्मा तथा कैप्टन रघुवीर, कैप्टन सुभाष, पवन चंदेल, नीलम चंदेल व चंपा चंदेल आदि भी उनके साथ थे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -