
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर, 28अप्रैल (राकेश शर्मा) ! पुलिस थाना भराड़ी के अंतर्गत आने वाले डंगार चोखना सड़क पर रविवार शाम के समय एक ट्रेक्टर चोखना को जा रहा था। जब यह चालक दखयुत के पास पहुंचा तो चीड़ के चलारे पर से ट्रैक्टर स्किट होने के बाद अन्यत्रित हो गया और खाई में गिर गया। खाई में गिरने के बाद चालक ट्रैक्टर के नीचे ही दब गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। क्रेन के माध्यम से मृतक के शव को बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान बृज लाल (48) सपुत्र गुथु राम निवासी हरितल्याङ्गर के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि डी एस पी चंद्रपाल सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि कल शव का पोस्टमार्टम होगा सी आर पी सी 174 के तहत कारवाही की जा रही हैं
बिलासपुर, 28अप्रैल (राकेश शर्मा) ! पुलिस थाना भराड़ी के अंतर्गत आने वाले डंगार चोखना सड़क पर रविवार शाम के समय एक ट्रेक्टर चोखना को जा रहा था।
जब यह चालक दखयुत के पास पहुंचा तो चीड़ के चलारे पर से ट्रैक्टर स्किट होने के बाद अन्यत्रित हो गया और खाई में गिर गया। खाई में गिरने के बाद चालक ट्रैक्टर के नीचे ही दब गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। क्रेन के माध्यम से मृतक के शव को बाहर निकाला गया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
मृतक की पहचान बृज लाल (48) सपुत्र गुथु राम निवासी हरितल्याङ्गर के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि डी एस पी चंद्रपाल सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि कल शव का पोस्टमार्टम होगा सी आर पी सी 174 के तहत कारवाही की जा रही हैं
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -