
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर, 19 दिसंबर ! विधुत उपमण्डल न०1, सहायक अभियंता कुलदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 21 दिसम्बर 2022 को 220/132/33 केवी सब स्टेशन कांगू में आवश्यक मुरमत के कारण विद्युत आपूर्ति उपलब्ध नहीं होने की वजह से 33/11 के.वी सब स्टेशन बेरी में भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसके कारण बरमाणा, गुगा भटेड, कैंची मोड, डैहर रोड, पंजगाई, कनौण, बलोह, विष्णु, धौण-कोठी, धार-टटोह, सोलग, टिकरी, गुग्गाघाट, गांधी रोपा, मानर, कजयोटा, दयोली, चमलोग, घाघस, बिनोला, नोग, कुडडी, दली, जंगल सुंगल, जबली, रघुनाथपुरा, समोला, कोहलवी, मंडी मानवा, कोठीपुरा, नौणी, राजपुरा, बडू, डड़ोग, नई सारली, कल्लर, पटा, साई कनेता, कचोली, छड़ोल, नेरी, गंभ्भर, जामली व आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति दिनांक 21 दिसम्बर 2022 को प्रातः 9.00 बजे से शाम से 5.00 बजे तक बाधित रहेगी । उन्होने बताया कि मौसम व परिस्थितियों के अनुसार कार्य में बदलाव किया जा सकता है। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
बिलासपुर, 19 दिसंबर ! विधुत उपमण्डल न०1, सहायक अभियंता कुलदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 21 दिसम्बर 2022 को 220/132/33 केवी सब स्टेशन कांगू में आवश्यक मुरमत के कारण विद्युत आपूर्ति उपलब्ध नहीं होने की वजह से 33/11 के.वी सब स्टेशन बेरी में भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
जिसके कारण बरमाणा, गुगा भटेड, कैंची मोड, डैहर रोड, पंजगाई, कनौण, बलोह, विष्णु, धौण-कोठी, धार-टटोह, सोलग, टिकरी, गुग्गाघाट, गांधी रोपा, मानर, कजयोटा, दयोली, चमलोग, घाघस, बिनोला, नोग, कुडडी, दली, जंगल सुंगल, जबली, रघुनाथपुरा, समोला, कोहलवी, मंडी मानवा, कोठीपुरा, नौणी, राजपुरा, बडू, डड़ोग, नई सारली, कल्लर, पटा, साई कनेता, कचोली, छड़ोल, नेरी, गंभ्भर, जामली व आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति दिनांक 21 दिसम्बर 2022 को प्रातः 9.00 बजे से शाम से 5.00 बजे तक बाधित रहेगी । उन्होने बताया कि मौसम व परिस्थितियों के अनुसार कार्य में बदलाव किया जा सकता है।- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -