- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर ! आज बिलासपुर जिले की तहसील घुमारवीं गावं मुच्छबान पंचायत करलोटी के निवासी ज्ञानचंद की सुपुत्री की शादी थी ।ज्ञानचंद की चार पुत्रियां हैं और उनका परिवार बहुत ही गरीब है ।ज्ञानचंद एक दिहाड़ी दार मजदूर हैं । ये इनकी तीसरे नंबर की बेटी की शादी है। गाव मुछबान में एक अथर्व यूथ क्लब है । जिसके प्रधान विजय डोगरा है । जब उनको इस बात की सूचना मिली तो उन्होंने अपने अथर्व यूथ क्लब के सभी सदस्यों से मदद की गुहार लगाई ।बता दें कि यूथ क्लब के सभी सदस्य अभी नौजवान ही हैं और सभी की आयु अभी 35 से 40 वर्ष के बीच है । और सभी फिलहाल पेशे से अच्छे नौकरी वाले हैं । इसी संदर्भ में सभी सदस्यों ने एकजुट होकर ज्ञानचंद को अपनी योग्यता के अनुसार उसकी बेटी की शादी के लिए पैसों का इंतजाम करने का निर्णय लिया ।बताते चलें कि मात्र 5 से 6 दिनों में पूरे अथर्व यूथ क्लब के सदस्यों ने 31,000 रुपए इकट्ठा कर लिए , और ज्ञानचंद को सारी जमा की गई राशि सौंप दी ।आपको बता दें कि अथर्व यूथ क्लब ने अतीत में भी ऐसे सराहनीय कार्य किए हैं । जब भी किसी गरीब परिवार को सहायता कि आवश्यकता हुई इस अथर्व यूथ क्लब ने उसकी मदद के लिए अपना परचम हमेशा सबसे आगे लहराया है।इस तरह अथर्व यूथ क्लब ने अपने पूरे इलाके में एकता एव सम्मान को अभी भी बरकरार रखा हुआ है। यूथ क्लब के सभी सदस्यों के नाम इस तरह से है : 1 शिवकांत अत्री 2 जोगिंदर सिंह राणा 3 विक्रम राणा 4 विनोद राणा 5 विजय डोगरा [ प्रधान ] 6 पंकज कुमार 7 सूरज राणा 8 संजीव मल्होत्रा 9 अंकुश तुटवालिया 10 अभिषेक धीमान 11 अभिजीत सिंह 12 पुरिंदर सिंह 13 दीपक कुमार 14 रविन्द्र राणा 15 कमल राणा 16 रविकांत अत्री 17 नवीन कुमार [ संस्थापक ] 18 कमल किशोर 19 राहुल राणा [ उप प्रधान ] !
बिलासपुर ! आज बिलासपुर जिले की तहसील घुमारवीं गावं मुच्छबान पंचायत करलोटी के निवासी ज्ञानचंद की सुपुत्री की शादी थी ।ज्ञानचंद की चार पुत्रियां हैं और उनका परिवार बहुत ही गरीब है ।ज्ञानचंद एक दिहाड़ी दार मजदूर हैं । ये इनकी तीसरे नंबर की बेटी की शादी है।
गाव मुछबान में एक अथर्व यूथ क्लब है । जिसके प्रधान विजय डोगरा है । जब उनको इस बात की सूचना मिली तो उन्होंने अपने अथर्व यूथ क्लब के सभी सदस्यों से मदद की गुहार लगाई ।बता दें कि यूथ क्लब के सभी सदस्य अभी नौजवान ही हैं और सभी की आयु अभी 35 से 40 वर्ष के बीच है । और सभी फिलहाल पेशे से अच्छे नौकरी वाले हैं ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इसी संदर्भ में सभी सदस्यों ने एकजुट होकर ज्ञानचंद को अपनी योग्यता के अनुसार उसकी बेटी की शादी के लिए पैसों का इंतजाम करने का निर्णय लिया ।बताते चलें कि मात्र 5 से 6 दिनों में पूरे अथर्व यूथ क्लब के सदस्यों ने 31,000 रुपए इकट्ठा कर लिए , और ज्ञानचंद को सारी जमा की गई राशि सौंप दी ।आपको बता दें कि अथर्व यूथ क्लब ने अतीत में भी ऐसे सराहनीय कार्य किए हैं ।
जब भी किसी गरीब परिवार को सहायता कि आवश्यकता हुई इस अथर्व यूथ क्लब ने उसकी मदद के लिए अपना परचम हमेशा सबसे आगे लहराया है।इस तरह अथर्व यूथ क्लब ने अपने पूरे इलाके में एकता एव सम्मान को अभी भी बरकरार रखा हुआ है।
यूथ क्लब के सभी सदस्यों के नाम इस तरह से है : 1 शिवकांत अत्री 2 जोगिंदर सिंह राणा 3 विक्रम राणा 4 विनोद राणा 5 विजय डोगरा [ प्रधान ] 6 पंकज कुमार 7 सूरज राणा 8 संजीव मल्होत्रा 9 अंकुश तुटवालिया 10 अभिषेक धीमान 11 अभिजीत सिंह 12 पुरिंदर सिंह 13 दीपक कुमार 14 रविन्द्र राणा 15 कमल राणा 16 रविकांत अत्री 17 नवीन कुमार [ संस्थापक ] 18 कमल किशोर 19 राहुल राणा [ उप प्रधान ] !
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -