
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बद्दी ! कंडोल के ग्रामीणों ने रविवार को कंडोल में आभार कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसमे भाजपा मंडल प्रधान बलबीर ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा कहा कि कंडोल नाम की नई पंचायत का गठन दूंन विधायक परमजीत सिंह पम्मी के प्रयासों से हुआ।उन्होंने कोरोना पोसिटिव होते हुए वह आईजीएमसी शिमला में भर्ती भी थे।उसके बावजूद उन्होंने इस पँचायत के घटना के लिए बेहद प्रयास किये और यहाँ के ग्रामीणों की करीब 25 साल पुरानी मांग अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व पंचायती राज मंत्री वीरेंदर कंवर के आशीर्वाद से विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने सिरे चढ़ाई।क्योँकि इस पंचायत को बनाने के लिए तकनीकी समस्याओं का सामना बहु करना पड़ा। बलबीर ठाकुर ने कहा कि हमारे विधायक परमजीत सिंह ने अपने शाशन काल मे जो जनता से वायदे किये उनको पूरा किया।हल्के के किसी भी व्यक्ति व कर्मचारी के साथ भेदभाव से कार्य नही किया।विधायक की कार्यप्रणाली से ही हल्के में विकास को नई दिशा मिली।हल्के के कोने कोने में विकास पहुंचाया।बलबीर ठाकुर ने कहा कि नई पंचायत मिलना आप लोगो की भी बहुत बड़ी मेहनत है आप लोगो मे जो लड़ाई लड़ी उसके लिए आप भी बराबर के हक़दार है।पंचायत प्रधान आशा कंवर व पूर्व प्रधान ललित शर्मा व अन्य लोगो ने इस पंचायत के गठन के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पंचायती राज मंत्री वीरेंदर कंवर विधायक परमजीत सिंह पम्मी भाजपा दुन मंडल का आभार जताया तथा कहा कि अब लोगो को इस पंचायत के घटना से सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर बलबीर ठाकुर के साथ पंचायत प्रधान आशा कंवर,राम करण ठाकुर,अनिल शर्मा,ठाकुर दास,भाग सिंह,जोगिंदर ठाकुर,नरेश ठाकुर,ज्ञान चंद,घनश्याम कंवर,बक्शी राम,नराता राम ,दिला राम पंवर, गुरदेव सिंह,रंजीत सिंह,कर्म चंद, हरदीप सिंह, गुरदयाल कश्यप, देवराज सिंह, बाबूराम, मुकेश,गुरदीप सिंह,शेर सिंह, गोपाल चंद, हरदीप सिंह,करतार चंद,बांका राम, रविकुमार, अभिषेक, रामलाल ठाकुर, मस्त राम, देवीराम, शिवचरण हाजिर थे
बद्दी ! कंडोल के ग्रामीणों ने रविवार को कंडोल में आभार कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसमे भाजपा मंडल प्रधान बलबीर ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा कहा कि कंडोल नाम की नई पंचायत का गठन दूंन विधायक परमजीत सिंह पम्मी के प्रयासों से हुआ।उन्होंने कोरोना पोसिटिव होते हुए वह आईजीएमसी शिमला में भर्ती भी थे।उसके बावजूद उन्होंने इस पँचायत के घटना के लिए बेहद प्रयास किये और यहाँ के ग्रामीणों की करीब 25 साल पुरानी मांग अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व पंचायती राज मंत्री वीरेंदर कंवर के आशीर्वाद से विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने सिरे चढ़ाई।क्योँकि इस पंचायत को बनाने के लिए तकनीकी समस्याओं का सामना बहु करना पड़ा।
बलबीर ठाकुर ने कहा कि हमारे विधायक परमजीत सिंह ने अपने शाशन काल मे जो जनता से वायदे किये उनको पूरा किया।हल्के के किसी भी व्यक्ति व कर्मचारी के साथ भेदभाव से कार्य नही किया।विधायक की कार्यप्रणाली से ही हल्के में विकास को नई दिशा मिली।हल्के के कोने कोने में विकास पहुंचाया।बलबीर ठाकुर ने कहा कि नई पंचायत मिलना आप लोगो की भी बहुत बड़ी मेहनत है आप लोगो मे जो लड़ाई लड़ी उसके लिए आप भी बराबर के हक़दार है।पंचायत प्रधान आशा कंवर व पूर्व प्रधान ललित शर्मा व अन्य लोगो ने इस पंचायत के गठन के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पंचायती राज मंत्री वीरेंदर कंवर विधायक परमजीत सिंह पम्मी भाजपा दुन मंडल का आभार जताया तथा कहा कि अब लोगो को इस पंचायत के घटना से सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस अवसर पर बलबीर ठाकुर के साथ पंचायत प्रधान आशा कंवर,राम करण ठाकुर,अनिल शर्मा,ठाकुर दास,भाग सिंह,जोगिंदर ठाकुर,नरेश ठाकुर,ज्ञान चंद,घनश्याम कंवर,बक्शी राम,नराता राम ,दिला राम पंवर, गुरदेव सिंह,रंजीत सिंह,कर्म चंद, हरदीप सिंह, गुरदयाल कश्यप, देवराज सिंह, बाबूराम, मुकेश,गुरदीप सिंह,शेर सिंह, गोपाल चंद, हरदीप सिंह,करतार चंद,बांका राम, रविकुमार, अभिषेक, रामलाल ठाकुर, मस्त राम, देवीराम, शिवचरण हाजिर थे
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -