
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बद्दी ! बरोटीवाला के युवा उद्योगपति आलोक सिंह को लघु उद्योग भारती पैकेजिंग कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। आलोक सिंह की नियुक्ति बददी में हुई प्रांतीय बैठक में प्रदेशाध्यक्ष राजीव कंसल व महामंत्री विकास सेठ ने की है। यह पद काफी लंबे समय से खाली चला आ रहा था। अब आलोक सिंह के जिम्मे पूरे प्रदेश प्रदेश के गत्ता एवं पैकेजिंग उद्योगों की समस्याओं को उठाना प्रमुख है। गौरतलब है कि प्रदेश का गत्ता उद्योग इस समय भारी संकट से गुजर रहा है और कई उद्योग बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं। पेपर मिलों ने कच्चे माल के रेट बहुत ज्यादा बढा दिए हैं जिससे गत्ता उद्योगों की कमर टूट गई है। लघु उद्योग भारती पैकेजिंग कमेटी के राज्य चेयरमैन बनने के बाद आलोक सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि उनको प्रदेशाध्यक्ष राजीव कंसल व महामंत्री विकास सेठ तथा पूरे हाऊस ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसको वह ईमानदारी से निभाने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होने कहा कि गत्ता व पैकेजिंग उद्योग किसी भी कंपनी की रीड होती है और कोई भी माल पैकिंग के बगैर बाजार में नहीं निकल सकता। लेकिन हमारा दुर्भाग्य है कि आज यही लघु उद्योग अपने बहुत बुरी दौर से गुजर रहा है। पेपर मिलों ने हमारे व्यापार को मात्र एक सेवा का माध्यम बनाकर रख दिया है। अगर हमारे वेंडरों ने दाम नहीं बढाए तो प्रदेश के 400 से ज्यादा गत्ता उद्योग तबाह हो जाएंगे। नवनियुक्त प्रांतीय चेयरमैन पैकेजिंग कमेटी आलोक सिंह ने कहा कि वह शीघ्र ही पूरे प्रदेश का दौरा करके गत्ता व पैकेजिंग उद्योग की समस्याएं सुनेंगे व उसको प्रदेशाध्यक्ष राजीव कंसल के माध्यम से प्रदेश व केंद्र सरकार के समक्ष उठाएंगे। इस अवसर पर फार्मा नेशनल हैड डा राजेश गुप्ता, फार्मा कमेटी के प्रदेश चेयरमैन चिरंजीव ठाकुर, प्रदेश वरिष्ठ उपप्रधान नेत्र प्रकाश कौशिक, प्रांतीय संरक्षक एमपी शर्मा, हैल्थ कमेटी के चेयरमैन डा मुकेश मल्होत्रा, बददी इकाई के अध्यक्ष रामकृष्ण शर्मा, सनी गर्ग, वेद प्रकाश मिश्रा, बरोटीवाला महासचिव अजय चौहान, प्रदेश सह सचिव अनिल मलिक, किशोर ठाकुर उपाध्यक्ष बददी, सतपाल जस्सल, मोहिंद्र चौधरी, सुमित सिंगला, परवाणु के प्रधान उपेंद्र मंडयाल व दुष्यंत पुंडीर सहित कई सदस्य व प्रादेशिक पदाधिकारी उपस्थित थे। आलोक सिंह ने अपनी नियुक्ति के लिए पूरे सदन का आभार जताया और कहा कि लघु उद्योग भारती को मजबूत करने के लिए वह हरसंभव प्रयत्न करेंगे।
बद्दी ! बरोटीवाला के युवा उद्योगपति आलोक सिंह को लघु उद्योग भारती पैकेजिंग कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। आलोक सिंह की नियुक्ति बददी में हुई प्रांतीय बैठक में प्रदेशाध्यक्ष राजीव कंसल व महामंत्री विकास सेठ ने की है। यह पद काफी लंबे समय से खाली चला आ रहा था। अब आलोक सिंह के जिम्मे पूरे प्रदेश प्रदेश के गत्ता एवं पैकेजिंग उद्योगों की समस्याओं को उठाना प्रमुख है। गौरतलब है कि प्रदेश का गत्ता उद्योग इस समय भारी संकट से गुजर रहा है और कई उद्योग बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं। पेपर मिलों ने कच्चे माल के रेट बहुत ज्यादा बढा दिए हैं जिससे गत्ता उद्योगों की कमर टूट गई है। लघु उद्योग भारती पैकेजिंग कमेटी के राज्य चेयरमैन बनने के बाद आलोक सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि उनको प्रदेशाध्यक्ष राजीव कंसल व महामंत्री विकास सेठ तथा पूरे हाऊस ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसको वह ईमानदारी से निभाने का पूरा प्रयास करेंगे।
उन्होने कहा कि गत्ता व पैकेजिंग उद्योग किसी भी कंपनी की रीड होती है और कोई भी माल पैकिंग के बगैर बाजार में नहीं निकल सकता। लेकिन हमारा दुर्भाग्य है कि आज यही लघु उद्योग अपने बहुत बुरी दौर से गुजर रहा है। पेपर मिलों ने हमारे व्यापार को मात्र एक सेवा का माध्यम बनाकर रख दिया है। अगर हमारे वेंडरों ने दाम नहीं बढाए तो प्रदेश के 400 से ज्यादा गत्ता उद्योग तबाह हो जाएंगे। नवनियुक्त प्रांतीय चेयरमैन पैकेजिंग कमेटी आलोक सिंह ने कहा कि वह शीघ्र ही पूरे प्रदेश का दौरा करके गत्ता व पैकेजिंग उद्योग की समस्याएं सुनेंगे व उसको प्रदेशाध्यक्ष राजीव कंसल के माध्यम से प्रदेश व केंद्र सरकार के समक्ष उठाएंगे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस अवसर पर फार्मा नेशनल हैड डा राजेश गुप्ता, फार्मा कमेटी के प्रदेश चेयरमैन चिरंजीव ठाकुर, प्रदेश वरिष्ठ उपप्रधान नेत्र प्रकाश कौशिक, प्रांतीय संरक्षक एमपी शर्मा, हैल्थ कमेटी के चेयरमैन डा मुकेश मल्होत्रा, बददी इकाई के अध्यक्ष रामकृष्ण शर्मा, सनी गर्ग, वेद प्रकाश मिश्रा, बरोटीवाला महासचिव अजय चौहान, प्रदेश सह सचिव अनिल मलिक, किशोर ठाकुर उपाध्यक्ष बददी, सतपाल जस्सल, मोहिंद्र चौधरी, सुमित सिंगला, परवाणु के प्रधान उपेंद्र मंडयाल व दुष्यंत पुंडीर सहित कई सदस्य व प्रादेशिक पदाधिकारी उपस्थित थे। आलोक सिंह ने अपनी नियुक्ति के लिए पूरे सदन का आभार जताया और कहा कि लघु उद्योग भारती को मजबूत करने के लिए वह हरसंभव प्रयत्न करेंगे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -