
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर । हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर मे 15 मामले कोरोना पॉजिटिव आए हैं । पिछले कल के 32 सैंपल रह गए थे, जिसमे आज कोरोना वायरस की रिपोर्ट आई है, जिसमे 13 पॉजिटिव मामले उपमंडल घुमारवीं और बाकी बचे 02 उपमंडल झंडूता के पॉजिटिव आए हैं। जिनमे 71 वर्षीय बुजुर्ग से लेकर 15 साल तक के बच्चे तक कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। घुमारवीं उपमंडल के मामलों में 45 वर्षीय यह 19 तारीख को दिल्ली से आया था, इसे घुमारवीं में निजी होटल में क्वारन्टीन किया गया था, यह पट्टा गाँव का रहने वाला है। 23 वर्षीय व्यक्ति गाँव बगरेटू जो घुमारवीं अस्पताल में फ्लू ओपीडी में सर्दी जुखाम की दवाई लेने के लिए आया हुआ था, 15 वर्षीय जो कंटेंमेंट जोन हरलोग में इसका सैंपल लिया गया था,यह भी पोस्टिव पाया गया है । गाँव तल्याणा उम्र 46 व 71 वर्ष यह दोनों घुमारवीं अस्पताल के फ्लू ओपीडी में सर्दी जुखाम की दवाई लेने के लिए आए हुए थे। ये दोनों भी पॉजिटिव पाए गए हैं । उम्र 35, 53, 25, 19, 31, 32, 36, 25 यह सभी लोग दिनांक 17 अगस्त गोरखपुर उत्तर प्रदेश से आए हुए थे, इन्हें इनके निवास स्थान भगेड़ मे होम क्वारन्टीन किया गया था। दिनांक 16 अगस्त को उम्र 51 वर्षीय लेह लद्दाख से आया हुआ था यह गाँव जज्जर तहसील झंडूता का रहने वाला है इसे भी प्रशासम दौरा होम क्वारन्टीन किया गया था । दिनाक 18 अगस्त को उम्र 39 साल निवासी गांव पोली तहसील झंडूता जो अरुणाचल प्रदेश से आया हुआ था व प्रशासन द्वारा होम क्वारन्टीन किया गया था। मामलों की पुष्टि सी एम ओ प्रकास दरोच ने की है ।
बिलासपुर । हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर मे 15 मामले कोरोना पॉजिटिव आए हैं । पिछले कल के 32 सैंपल रह गए थे, जिसमे आज कोरोना वायरस की रिपोर्ट आई है, जिसमे 13 पॉजिटिव मामले उपमंडल घुमारवीं और बाकी बचे 02 उपमंडल झंडूता के पॉजिटिव आए हैं।
जिनमे 71 वर्षीय बुजुर्ग से लेकर 15 साल तक के बच्चे तक कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। घुमारवीं उपमंडल के मामलों में 45 वर्षीय यह 19 तारीख को दिल्ली से आया था, इसे घुमारवीं में निजी होटल में क्वारन्टीन किया गया था, यह पट्टा गाँव का रहने वाला है। 23 वर्षीय व्यक्ति गाँव बगरेटू जो घुमारवीं अस्पताल में फ्लू ओपीडी में सर्दी जुखाम की दवाई लेने के लिए आया हुआ था, 15 वर्षीय जो कंटेंमेंट जोन हरलोग में इसका सैंपल लिया गया था,यह भी पोस्टिव पाया गया है । गाँव तल्याणा उम्र 46 व 71 वर्ष यह दोनों घुमारवीं अस्पताल के फ्लू ओपीडी में सर्दी जुखाम की दवाई लेने के लिए आए हुए थे। ये दोनों भी पॉजिटिव पाए गए हैं ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उम्र 35, 53, 25, 19, 31, 32, 36, 25 यह सभी लोग दिनांक 17 अगस्त गोरखपुर उत्तर प्रदेश से आए हुए थे, इन्हें इनके निवास स्थान भगेड़ मे होम क्वारन्टीन किया गया था। दिनांक 16 अगस्त को उम्र 51 वर्षीय लेह लद्दाख से आया हुआ था यह गाँव जज्जर तहसील झंडूता का रहने वाला है इसे भी प्रशासम दौरा होम क्वारन्टीन किया गया था । दिनाक 18 अगस्त को उम्र 39 साल निवासी गांव पोली तहसील झंडूता जो अरुणाचल प्रदेश से आया हुआ था व प्रशासन द्वारा होम क्वारन्टीन किया गया था। मामलों की पुष्टि सी एम ओ प्रकास दरोच ने की है ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -