
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
लचम्बा /चुराह ! चुराह उपमंडल में पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है । रविवार सुबह भड़कवास गांव से लगभग 10-12 लोग बीते दिनों जिस जगह पर हादसे में मारे गए पूर्ण चंद की आत्मिक शांति के लिए हवन करवाने गए थे । इन लोगों में पूर्ण चंद का जीजा रूप सिंह भी शामिल था। शांति हवन करने के बाद करीब 11:00 बजे सभी लोग घर वापस लौट रहे थे और रूप सिंह उन लोगों से कुछ दूरी पर था। उसी समय पहाड़ी से अचानक एक बड़ा पत्थर आ गिरा और रूपसिंह इससे पहले कुछ समझ पाता कि उससे पहले ही पत्थर उसके सिर पर आ गिरा। पत्थर लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना के घटित होते ही साथ गए अन्य लोग वहां पहुंचे तो ,उन्होंने घटना की सूचना तुरन्त पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस अधिकारी जोगिंदर सिंह पुलिस टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे। लोगों के सहयोग से शव उठाकर सड़क तक पहुंचाया । शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल तीसा ले जाया गया। जहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया। चार दिन पहले सड़क निर्माण में जुटे मलबे की चपेट में आने और मलबे सहित ढांक से गिरने से हुए क्षेत्र के दो व्यक्ति की मौत के बाद उसी जगह में भड़कवास गांव के हादसे में मारे गए व्यक्ति की आत्मिक शांति के लिए शांति हवन करवाने गया था। मृतक की पहचान रूपसिंह पुत्र जयदयाल गांव लुहारोगा डाकघर जुंगरा तहसील चुराह के रूप में हुई है। रूप सिंह पेशे से अध्यापक था। और बीते दिनों हादसे में मारे गए पूर्ण चंद का रिश्ते में जीजा लगता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं तहसीलदार चुराह प्रकाश चंद ने बताया कि मृतक के परिजनों को 10 हजार की फौरी राहत प्रदान कर दी गई है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -