- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 22 दिसंबर [ शिवानी ] ! चम्बा होटल एसोसिएशन के तत्वधान में आज होटल इरावती में प्रैस कान्फ्रेस का आयोजन किया गया। इस प्रेस कान्फ्रेस का आयोजन पिछले दिनों माननीय विधायक Sh नीरज नैयर चंबा द्वारा विधानसभा सत्र में चंबा जिला को टूरिज्म हब के रूप में विकसित करने हेतु उनके प्रयासों को सराहा गया। गौरतलब हैं की विधानसभा पटल पर इस तरह विस्त्रित रूप से हर पहलू पर माननीय मुख्यमंत्री और सभी सदस्यों का ध्यान आकर्षित किया गया। एसोसिएशन द्वारा निम्न मांगो पर सरकार से विचार करने का अनुरोध किया गया। १) चम्बा चुवाड़ी टनल २) शहर में पार्किंग व्यवस्था ३) रिवर राफ्टिंग ४) उदयपुर भनोता में बोटिंग पॉइंट ५) धार्मिक पर्यटन ६) चम्बा मणिमहेश हेलीकाप्टर सर्विस ७) चम्बा पठानकोट सड़क का विस्तार और नेशनल हाईवे पर पठानकोट के समीप चम्बा डलहौज़ी खाज्जिअर के निशांन चीँह . ८) साच पास को रोहतांग की तर्ज़ पर विक्सित किया जाये . ९) वंदे भारत पठानकोट हॉल्ट चम्बा होटल एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुखु और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का धन्यवाद् किया। ये भी मांग की गयी की रघुबीर सिंह बाली जी जल्दी से चम्बा का दौरा करें। इस प्रेस कान्फ्रेस को अध्यक्ष के के महाजन, सचिव नागेश वकील और कोषद्यश पंकज गुप्ता ने संबोधित किया और श्री हितेन्दर कुकरेजा उप प्रधान, श्री नरिंदर ठाकुर और श्री रज़ाक मुहम्मद भी उपस्थित रहे। चम्बा होटल एसोसिएशन की अपेक्षा है की चम्बा के समस्त संस्थाएं जैसे व्यापर मंडल, टैक्सी यूनियन , पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन , सब हमारे विधायक श्री नीरज नैयर का इस मुहीम में समर्थन करें। जल्द ही एसोसिएशन भरमौर , डलहौज़ी , चुराह भट्टियत के विधायको से भी भेंट कर के जिले में पर्यटन के बढ़ावे की मांग करेगी।
चम्बा , 22 दिसंबर [ शिवानी ] ! चम्बा होटल एसोसिएशन के तत्वधान में आज होटल इरावती में प्रैस कान्फ्रेस का आयोजन किया गया। इस प्रेस कान्फ्रेस का आयोजन पिछले दिनों माननीय विधायक Sh नीरज नैयर चंबा द्वारा विधानसभा सत्र में चंबा जिला को टूरिज्म हब के रूप में विकसित करने हेतु उनके प्रयासों को सराहा गया।
गौरतलब हैं की विधानसभा पटल पर इस तरह विस्त्रित रूप से हर पहलू पर माननीय मुख्यमंत्री और सभी सदस्यों का ध्यान आकर्षित किया गया। एसोसिएशन द्वारा निम्न मांगो पर सरकार से विचार करने का अनुरोध किया गया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
१) चम्बा चुवाड़ी टनल २) शहर में पार्किंग व्यवस्था ३) रिवर राफ्टिंग ४) उदयपुर भनोता में बोटिंग पॉइंट ५) धार्मिक पर्यटन ६) चम्बा मणिमहेश हेलीकाप्टर सर्विस ७) चम्बा पठानकोट सड़क का विस्तार और नेशनल हाईवे पर पठानकोट के समीप चम्बा डलहौज़ी खाज्जिअर के निशांन चीँह . ८) साच पास को रोहतांग की तर्ज़ पर विक्सित किया जाये . ९) वंदे भारत पठानकोट हॉल्ट
चम्बा होटल एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुखु और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का धन्यवाद् किया। ये भी मांग की गयी की रघुबीर सिंह बाली जी जल्दी से चम्बा का दौरा करें।
इस प्रेस कान्फ्रेस को अध्यक्ष के के महाजन, सचिव नागेश वकील और कोषद्यश पंकज गुप्ता ने संबोधित किया और श्री हितेन्दर कुकरेजा उप प्रधान, श्री नरिंदर ठाकुर और श्री रज़ाक मुहम्मद भी उपस्थित रहे।
चम्बा होटल एसोसिएशन की अपेक्षा है की चम्बा के समस्त संस्थाएं जैसे व्यापर मंडल, टैक्सी यूनियन , पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन , सब हमारे विधायक श्री नीरज नैयर का इस मुहीम में समर्थन करें। जल्द ही एसोसिएशन भरमौर , डलहौज़ी , चुराह भट्टियत के विधायको से भी भेंट कर के जिले में पर्यटन के बढ़ावे की मांग करेगी।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -