
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! 9 अप्रैल , [ रीना सहोत्रा ] ! आज हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवानिवृत्त कल्याण मंच चम्बा की बैठक पुराना बस अड्डा सपड़ी में हुई। बैठक की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष दिवान चंद ठाकुर ने की। सभा में उपस्थित सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपनी बहुत समय लंबित चली आ रही मांगों पर विचार विमर्श किया। सबसे अहम मुद्दा रहा 2016 के संसोधित वेतनमान की एरियर किस्त न देना तथा मैडिकल बिलों का समय पर भुगतान न करना।सभा के उपाध्यक्ष भूपिन्द्र जसरोटिया ने सनातन धर्म से संबंधित नववर्ष 2081 की सभी को शुभकामनाएं दी । जसरोटिया ने बताया कि सभी कर्मचारियों ने इस बात पर गहरा रोष प्रकट किया कि पथ परिवहन निगम चम्बा के कई दशक से चले आ रहे रूट निगम द्वारा बंद कर दिए गए हैं।जिनमें प्रमुख हैं, 8 बजे प्रातः भांदल, 8-30बजे प्रातः भरमौर 11 बजे प्रातः डियूर, सांय पांच बजे सुनारा, दोपहर दो बजकर दस मिनट पर नड्डल मंगलेरा, सांय 5-15 गैहरा,सांय 6 बजे चकलु। यह सभी रूट बहुत अच्छी आय देते थे,लेकिन चम्बा डिपो द्वारा क्यों बंद कर दिए गए यह प्रश्न खड़े करता है। इसी के साथ राज्य के उपाध्यक्ष शक्ति प्रसाद ने कहा कि हमारी लंबित मांगों में डीए न मिल पाना,65-70-75 वर्ष की विशेष वेतन वृद्धि न होना और ओ पी एस के तहत कर्म चारियों को पैंशन अभी तक न मिलना भी शामिल है।उपरोक्त सभी मांगें माननीय मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री व निदेशक परिवहन निगम से की गई। अंत में निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारी कुलदीप बलोरिया के निधन पर आत्मा की शांति के लिए शोक प्रकट कर दो मिनट का मौन रखा गया। सेवानिवृत्त कर्मचारियों में भूपिन्द्र सिंह जसरोटिया,बद्रीनाथ, प्रकाश चंद व करमचंद को हिमाचली टोपी पहनाकर सभा के सदस्यों ने सम्मानित किया।बैठक में सुभाष, जयचंद,कस्तूरी लाल,सरवन,माधो राम,जय प्रकाश, सुखदेव,टेक चंद,अश्विन, गोपाल, जय चंद,शराफत,सरन दास, जोगिन्द्र आदि मौजूद रहे।
चम्बा ! 9 अप्रैल , [ रीना सहोत्रा ] ! आज हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवानिवृत्त कल्याण मंच चम्बा की बैठक पुराना बस अड्डा सपड़ी में हुई। बैठक की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष दिवान चंद ठाकुर ने की। सभा में उपस्थित सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपनी बहुत समय लंबित चली आ रही मांगों पर विचार विमर्श किया।
सबसे अहम मुद्दा रहा 2016 के संसोधित वेतनमान की एरियर किस्त न देना तथा मैडिकल बिलों का समय पर भुगतान न करना।सभा के उपाध्यक्ष भूपिन्द्र जसरोटिया ने सनातन धर्म से संबंधित नववर्ष 2081 की सभी को शुभकामनाएं दी ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
जसरोटिया ने बताया कि सभी कर्मचारियों ने इस बात पर गहरा रोष प्रकट किया कि पथ परिवहन निगम चम्बा के कई दशक से चले आ रहे रूट निगम द्वारा बंद कर दिए गए हैं।जिनमें प्रमुख हैं, 8 बजे प्रातः भांदल, 8-30बजे प्रातः भरमौर 11 बजे प्रातः डियूर, सांय पांच बजे सुनारा, दोपहर दो बजकर दस मिनट पर नड्डल मंगलेरा, सांय 5-15 गैहरा,सांय 6 बजे चकलु। यह सभी रूट बहुत अच्छी आय देते थे,लेकिन चम्बा डिपो द्वारा क्यों बंद कर दिए गए यह प्रश्न खड़े करता है।
इसी के साथ राज्य के उपाध्यक्ष शक्ति प्रसाद ने कहा कि हमारी लंबित मांगों में डीए न मिल पाना,65-70-75 वर्ष की विशेष वेतन वृद्धि न होना और ओ पी एस के तहत कर्म चारियों को पैंशन अभी तक न मिलना भी शामिल है।उपरोक्त सभी मांगें माननीय मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री व निदेशक परिवहन निगम से की गई।
अंत में निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारी कुलदीप बलोरिया के निधन पर आत्मा की शांति के लिए शोक प्रकट कर दो मिनट का मौन रखा गया। सेवानिवृत्त कर्मचारियों में भूपिन्द्र सिंह जसरोटिया,बद्रीनाथ, प्रकाश चंद व करमचंद को हिमाचली टोपी पहनाकर सभा के सदस्यों ने सम्मानित किया।बैठक में सुभाष, जयचंद,कस्तूरी लाल,सरवन,माधो राम,जय प्रकाश, सुखदेव,टेक चंद,अश्विन, गोपाल, जय चंद,शराफत,सरन दास, जोगिन्द्र आदि मौजूद रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -