- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 26 फरवरी [ शिवानी ] ! मैदानी इलाकों के साथ पहाड़ों में भी पानी की किल्लत अब सिर चढ़ कर बोलने लब पड़ी है ऐसे में पानी की एक एक बूंद को केसे बचाया जाए निरंकारी सत्संग मिशन के लोगों ने आज चम्बा मुख्यालय में एक रैली निकाली। निकाली गई इस रैली का मुख्य मकसद यही था कि लोगों को जल और पेड़ की महत्ता को बताया जाए। हाथों में झंडे लिए यह सभी लोग निरंकारी मिशन से है और आज इन सभी लोगों ने लोगों को जागरूक करते हुए एक रैली निकाली। समूचे शहर का चक्कर काटकर यह रैली पूना अपने निरंकारी भवन पहुंची। इस मौके पर बोलते हुए इन लोगों ने दिन प्रतिदिन घट रहे पानी और पेड़ों पर चिंता जलाई और कहा कि मनुष्य की सबसे बड़ी प्राथमिकता पानी और पेड़ ही है और आने वाला समय सबके लिए सुखद बना रहे इसके लिए जरूरी है कि पानी और पेड़ों की महता को समझते हुए इनका संरक्षण किया जाया। उन्होंने कहा कि आज जो हमने जल और पेड़ संरक्षण के लिए रेली का आयोजन किया था उसका केवल एक ही मकसद यह था कि सभी लोग इसकी महत्व को ठीक से समझे और आगामी के अपने जीवन को सुखद बना सके। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा , 26 फरवरी [ शिवानी ] ! मैदानी इलाकों के साथ पहाड़ों में भी पानी की किल्लत अब सिर चढ़ कर बोलने लब पड़ी है ऐसे में पानी की एक एक बूंद को केसे बचाया जाए निरंकारी सत्संग मिशन के लोगों ने आज चम्बा मुख्यालय में एक रैली निकाली। निकाली गई इस रैली का मुख्य मकसद यही था कि लोगों को जल और पेड़ की महत्ता को बताया जाए।
हाथों में झंडे लिए यह सभी लोग निरंकारी मिशन से है और आज इन सभी लोगों ने लोगों को जागरूक करते हुए एक रैली निकाली। समूचे शहर का चक्कर काटकर यह रैली पूना अपने निरंकारी भवन पहुंची।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस मौके पर बोलते हुए इन लोगों ने दिन प्रतिदिन घट रहे पानी और पेड़ों पर चिंता जलाई और कहा कि मनुष्य की सबसे बड़ी प्राथमिकता पानी और पेड़ ही है और आने वाला समय सबके लिए सुखद बना रहे इसके लिए जरूरी है कि पानी और पेड़ों की महता को समझते हुए इनका संरक्षण किया जाया।
उन्होंने कहा कि आज जो हमने जल और पेड़ संरक्षण के लिए रेली का आयोजन किया था उसका केवल एक ही मकसद यह था कि सभी लोग इसकी महत्व को ठीक से समझे और आगामी के अपने जीवन को सुखद बना सके।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -