
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! सड़क हादसे रुकने का नाम नही ले रहे हैं। पठानकोट-चम्बा एन-एच मार्ग जो कि सोमवार की रात को ल्हासा गिरने से बंद हो गया उसे खोलने के बाद जब हाईड्रा मशीन को लेकर उसका चालक तिलकराज पुत्र अच्छर सिंह निवासी गांव सालवां तहसील सलूणी चम्बा की तरफ से आ रहा था तो कांदू के पास पीर पंजाल होटल के पास पीछे से एक टिप्पर जो भी भवन निमार्ण सामग्री लेकर चम्बा की तरफ से आ रहा था। उसने जब आगे चल रही हाईड्रा मशीन से पास लेने का प्रयास किया तो प्रयास लेते समय दोनों वाहन एक-दूसरे की चपेट में आकर सड़क से करीब 400 फुट नीचे जा गिरे। इस दुर्घटना में टिप्पर चालक अवतार सिंह पुत्र अर्जुन निवासी मजग्रा (द्रमण) तहसील भटियात व हाईड्रा चालक तिलकराज पुत्र अच्छर सिंह निवासी गांव सालवा तहसील सलूणी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस चौकी द्रडा से पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर अपनी जान को हथेली पर रखते हुए स्थानीय लोगों की मदद से शवों को सड़क पर पहुंचाया और उन्हें मैडीकल कालेज चम्बा के शव गृह में भिजवा दिया। जो पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
चम्बा ! सड़क हादसे रुकने का नाम नही ले रहे हैं। पठानकोट-चम्बा एन-एच मार्ग जो कि सोमवार की रात को ल्हासा गिरने से बंद हो गया उसे खोलने के बाद जब हाईड्रा मशीन को लेकर उसका चालक तिलकराज पुत्र अच्छर सिंह निवासी गांव सालवां तहसील सलूणी चम्बा की तरफ से आ रहा था तो कांदू के पास पीर पंजाल होटल के पास पीछे से एक टिप्पर जो भी भवन निमार्ण सामग्री लेकर चम्बा की तरफ से आ रहा था। उसने जब आगे चल रही हाईड्रा मशीन से पास लेने का प्रयास किया तो प्रयास लेते समय दोनों वाहन एक-दूसरे की चपेट में आकर सड़क से करीब 400 फुट नीचे जा गिरे।
इस दुर्घटना में टिप्पर चालक अवतार सिंह पुत्र अर्जुन निवासी मजग्रा (द्रमण) तहसील भटियात व हाईड्रा चालक तिलकराज पुत्र अच्छर सिंह निवासी गांव सालवा तहसील सलूणी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस चौकी द्रडा से पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर अपनी जान को हथेली पर रखते हुए स्थानीय लोगों की मदद से शवों को सड़क पर पहुंचाया और उन्हें मैडीकल कालेज चम्बा के शव गृह में भिजवा दिया। जो पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -