- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ,01 दिसंबर ! राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय चम्बा के रेड रिबन क्लब और एन एस एस के सयुंक्त तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य पर जागरूकता कार्यक्रम और विभिन्न प्रकार की सह-शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विद्या सागर शर्मा जी मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे । उक्त जानकारी देते हुए रेड रिबन क्लब के नोडल अधिकारी एवं एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अविनाश के कहा कि "एड्स का ज्ञान, बचाये जान" के नारे को चरितार्थ करते हुए जागरूकता हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एड्स शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को इतना दुष्प्रभावित कर देता है कि इस गंभीर बीमारी की रोकथाम या इसका उपचार करना आवश्यक हो जाता है। कार्यक्रम के दौरान पोस्टर बनाओ, नारा लेखन, कोलाज बनाओ, प्रश्नोत्तरी, रील बनाओ, पी पी टी बनाओ व निबन्ध लिखो प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया । एड्स, एच आई वी, नशाखोरी, नशे के दुष्प्रभाव विषयों पर इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । अपने सम्बोधन में मुख्यातिथि ने कहा कि नशाखोरी एवम नशीले पदार्थों का अवैध व्यापार तथा एड्स जैसी जानलेवा बीमारी भारत ही नहीं पूरे विश्व के लिए विक्राल समस्याएं हैं व इनसे लड़ना किसी चुनौती से कम नहीं है । एड्स का ज्ञान ही एड्स से बचने का कारगर हथियार है । अतः एड्स/ एच आई वी के प्रति जागरूकता से ही इस जानलेवा बीमारी से बचा जा सकता है । इसके इलावा युवाओं को नशा व नशे के सौदागरों से बचाना तथा इसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाना समाज के सभी वर्गो का महत्वपूर्ण कर्तव्य है ताकि राष्ट्र के कर्णधारों को नशे के दलदल से बाहर निकाला जा सके । सभी विजेताओं को मुख्यातिथि द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इसके इलावा रेड रिबन कल्ब व एन एस एस स्वयंसेवियों द्वारा सभी अध्यापकों, अन्य कर्मचारियो व विद्यार्थियों को जागरूकता हेतु रेड रिबन लगाए गए। कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर हेमंत, डॉ मनेश, प्रोफेसर अविनाश, डॉ तेज सिंह, डॉ शैली महाजन, प्रोफेसर नवनीत, प्रोफेसर पंकज व ने निर्णायक की भूमिका निभाई । अंतिम निर्णय के अनुसार नारा लेखन में :रंजना, वर्षा जरयाल, - प्रथम, स्नेहा, प्रांजल मेहरा- द्वितीय, गौरीती तृतीय, पोस्टर बनाओ में: विजेता- प्रथम, गौरीती, निहारिका - द्वितीय, स्नेहवर्षा जारयाल - तृतीय, निबन्ध लेखन में : कोमल राणा - प्रथम, कनुप्रिया, व सूजल - द्वित्तीय, उमेश तृतीय: कोलाज बनाओ प्रतियोगिता में :रीता कुमारी - प्रथम, वर्षा जारयाल द्वितीय, अंजली ठाकुर तृतीय; प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में: सुनील व राहुल देवल, प्रथम, जितेंद्र व सूजल द्वितीय, रंजना तृतीय :रील बनाओ में वर्षा जरयाल, रंजना प्रथम, विजय और उमेश द्वितीय, अंजलि तृतीय : पी पी टी बनाओ में वर्षा जारयाल प्रथम, तन्वी चौहान और शिखा द्वितीय, अंजलि और राहुल देवल तृतीय रहे। इस अवसर पर डॉ मनेश, डॉ हेमन्त, डॉ तेज सिंह, डॉ शैली महाजन, प्रोफेसर अविनाश, प्रोफेसर संतोष देवी, प्रोफेसर नवनीत , प्रोफेसर पंकज, डॉ सुनील, प्रोफेसर आनंदिता इत्यादि उपस्थित रहे । मुख्यातिथि द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
चम्बा ,01 दिसंबर ! राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय चम्बा के रेड रिबन क्लब और एन एस एस के सयुंक्त तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य पर जागरूकता कार्यक्रम और विभिन्न प्रकार की सह-शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विद्या सागर शर्मा जी मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे । उक्त जानकारी देते हुए रेड रिबन क्लब के नोडल अधिकारी एवं एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अविनाश के कहा कि "एड्स का ज्ञान, बचाये जान" के नारे को चरितार्थ करते हुए जागरूकता हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एड्स शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को इतना दुष्प्रभावित कर देता है कि इस गंभीर बीमारी की रोकथाम या इसका उपचार करना आवश्यक हो जाता है।
कार्यक्रम के दौरान पोस्टर बनाओ, नारा लेखन, कोलाज बनाओ, प्रश्नोत्तरी, रील बनाओ, पी पी टी बनाओ व निबन्ध लिखो प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया । एड्स, एच आई वी, नशाखोरी, नशे के दुष्प्रभाव विषयों पर इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । अपने सम्बोधन में मुख्यातिथि ने कहा कि नशाखोरी एवम नशीले पदार्थों का अवैध व्यापार तथा एड्स जैसी जानलेवा बीमारी भारत ही नहीं पूरे विश्व के लिए विक्राल समस्याएं हैं व इनसे लड़ना किसी चुनौती से कम नहीं है । एड्स का ज्ञान ही एड्स से बचने का कारगर हथियार है । अतः एड्स/ एच आई वी के प्रति जागरूकता से ही इस जानलेवा बीमारी से बचा जा सकता है ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इसके इलावा युवाओं को नशा व नशे के सौदागरों से बचाना तथा इसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाना समाज के सभी वर्गो का महत्वपूर्ण कर्तव्य है ताकि राष्ट्र के कर्णधारों को नशे के दलदल से बाहर निकाला जा सके । सभी विजेताओं को मुख्यातिथि द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इसके इलावा रेड रिबन कल्ब व एन एस एस स्वयंसेवियों द्वारा सभी अध्यापकों, अन्य कर्मचारियो व विद्यार्थियों को जागरूकता हेतु रेड रिबन लगाए गए। कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर हेमंत, डॉ मनेश, प्रोफेसर अविनाश, डॉ तेज सिंह, डॉ शैली महाजन, प्रोफेसर नवनीत, प्रोफेसर पंकज व ने निर्णायक की भूमिका निभाई ।
अंतिम निर्णय के अनुसार नारा लेखन में :रंजना, वर्षा जरयाल, - प्रथम, स्नेहा, प्रांजल मेहरा- द्वितीय, गौरीती तृतीय, पोस्टर बनाओ में: विजेता- प्रथम, गौरीती, निहारिका - द्वितीय, स्नेहवर्षा जारयाल - तृतीय, निबन्ध लेखन में : कोमल राणा - प्रथम, कनुप्रिया, व सूजल - द्वित्तीय, उमेश तृतीय: कोलाज बनाओ प्रतियोगिता में :रीता कुमारी - प्रथम, वर्षा जारयाल द्वितीय, अंजली ठाकुर तृतीय; प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में: सुनील व राहुल देवल, प्रथम, जितेंद्र व सूजल द्वितीय, रंजना तृतीय :रील बनाओ में वर्षा जरयाल, रंजना प्रथम, विजय और उमेश द्वितीय, अंजलि तृतीय : पी पी टी बनाओ में वर्षा जारयाल प्रथम, तन्वी चौहान और शिखा द्वितीय, अंजलि और राहुल देवल तृतीय रहे। इस अवसर पर डॉ मनेश, डॉ हेमन्त, डॉ तेज सिंह, डॉ शैली महाजन, प्रोफेसर अविनाश, प्रोफेसर संतोष देवी, प्रोफेसर नवनीत , प्रोफेसर पंकज, डॉ सुनील, प्रोफेसर आनंदिता इत्यादि उपस्थित रहे । मुख्यातिथि द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -