- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चंबा ! उपायुक्त विवेक भाटिया ने कहा कि चंबा जिले में आने वाले पौधारोपण सीजन के दौरान सघन पौधारोपण अभियान आरंभ किया जाएगा जिससे यहां मौजूद प्राकृतिक सौंदर्य को विस्तार दिया जा सके । यह जानकारी आज उपायुक्त ने मोहल्ला रामगढ़ स्थित क्षय रोग चिकित्सालय परिसर में आयोजित प्री समर पौधारोपण अभियान का शुभारंभ करते हुए दी । उन्होंने कहा कि आगामी पौधारोपण सीजन के दौरान जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के हरे रिक्त स्थानों में पौधारोपण किया जाएगा। विवेक भाटिया ने इस अवसर पर चिकित्सालय परिसर में देवदार का पौधा रोप कर इस अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि आधुनिक विकास के इस दौर में शहरों ,कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में जिस रफ्तार से विभिन्न निर्माण कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है, उसी तर्ज पर आज जिले को हरा-भरा बनाए रखने और पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्यक कदम उठाए जाना अत्यंत आवश्यक हैं । उपायुक्त ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि वह अपने हर्ष के पलों को चिर स्मृतियों में बनाए रखने के लिए अपनी सामर्थ्य के अनुसार या कम से कम एक पौधा अवश्य रोपित करें , ताकि भावी पीढ़ी के कल को भी सुरक्षित रखा जा सके।उपायुक्त ने जिले में मौजूद प्राकृतिक सौंदर्यता की निरंतरता को बरकरार रखने में स्थानीय परिस्थितिकिय संतुलन की सुदृढ़ भूमिका के प्रति पर्यावरण संरक्षण के लिए पूर्वजों द्वारा किए गए प्रयासों से भी प्रेरणा लेने का आह्वान किया । कार्यक्रम के दौरान दो सौ से अधिक देवदार, हर्ड -बहेड़ा, जामुन व बांस के पौधे रोपित किए गए । पौधारोपण अभियान में राजकीय महाविद्यालय चंबा के शिक्षार्थी , सामाजिक सेवा संगठनों के प्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी वर्ग ने हिस्सा लिया । इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेप्सवॉल, एसडीएम शिवम प्रताप सिंह, सहायक वन अरण्यपाल रजनीश महाजन, जिला रोजगार अधिकारी अरविंद चौहान, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय डॉक्टर शिवदयाल सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -