- विज्ञापन (Article Top Ad) -
न्यूली कुल्लू अस्पताल में कई सालों से चिकित्सक का रिक्त पद भरने पर घाटी के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलना शुरू हो गई है। हर रोज दूर दराज क्षेत्रों से यहां आने बाले मरीजों ने अब राहत की सांस ली है। बीते कई बर्षों से सैंज सी एच सी में चिकित्सक व अन्य स्टॉफ को भरने की मांग उठती रही है। इस माँग को लेकर सैंज सयुंक्त संघर्ष समिति ने ढेड़ बर्षों से सरकार के विरुद्ध आंदोलन भी छेड़ रखा था। इस दौरान समिति के माध्यम से कई विरोध प्रदर्शनों व भूख हड़ताल के बाद सरकार द्वारा यहां चिकित्सक की नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए इसे घाटी के लोगों की जागरूकता व एकजुटता पर संघर्ष समिति की बड़ी जीत मान रही है। सोमबार को संघर्ष समिति के सदस्यों ने नवनियुक्त चिकित्सक से अस्पताल पहुंच कर मुलाकात कर उनका स्वागत किया। उसके उपरांत समिति द्वारा नायब तहसील दार को ज्ञापन सौप कर सरकार से अस्पताल में जल्द रात्रि सेवाओं को शुरू करने व पेरामेडिकल स्टॉफ भरने के साथ सी एच सी को अपग्रेड करने की मांग रखी। इसके अलावा सैंज कॉलेज भवन निर्माण, सैंज घाट परगानु बस सेवा, सैंज बाजार में सार्वजनिक शौचालय निर्माण, न्यूली देहुरी धार पंचायत को बस योग्य पल निर्माण, बाजार में कचरा प्रबंधन सहित अन्य मांगों को पर अमल करने की भी सरकार से मांग की है। संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा व किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष नारायण चौहान ने सैंज में डॉक्टर की नियुक्ति को संघर्ष समिति की बड़ी जीत बताते हुए कहा कि घाटी के लोंगो में अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता के साथ आगे आने से ही कई सालों बात सरकार तक उनकी समस्या पहुँच सकी है। महेश शर्मा ने कहा कि घाटी के जनहित मुदो को लेकर संघर्ष समिति अपनी लड़ाई जारी रखेगी। इस अबसर व्यापार मंडल के प्रधान सुरेश कुमार, संघर्ष समिति के सचिव शेर सिंह नेगी, मीडिया प्रभारी बुद्धि सिंह ठाकुर , पवन,धनी राम, अक्षित, महेद्र राणा, टेक सिंह, गविश शर्मा, जुगत राम, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
न्यूली कुल्लू अस्पताल में कई सालों से चिकित्सक का रिक्त पद भरने पर घाटी के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलना शुरू हो गई है। हर रोज दूर दराज क्षेत्रों से यहां आने बाले मरीजों ने अब राहत की सांस ली है। बीते कई बर्षों से सैंज सी एच सी में चिकित्सक व अन्य स्टॉफ को भरने की मांग उठती रही है। इस माँग को लेकर सैंज सयुंक्त संघर्ष समिति ने ढेड़ बर्षों से सरकार के विरुद्ध आंदोलन भी छेड़ रखा था। इस दौरान समिति के माध्यम से कई विरोध प्रदर्शनों व भूख हड़ताल के बाद सरकार द्वारा यहां चिकित्सक की नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए इसे घाटी के लोगों की जागरूकता व एकजुटता पर संघर्ष समिति की बड़ी जीत मान रही है। सोमबार को संघर्ष समिति के सदस्यों ने नवनियुक्त चिकित्सक से अस्पताल पहुंच कर मुलाकात कर उनका स्वागत किया। उसके उपरांत समिति द्वारा नायब तहसील दार को ज्ञापन सौप कर सरकार से अस्पताल में जल्द रात्रि सेवाओं को शुरू करने व पेरामेडिकल स्टॉफ भरने के साथ सी एच सी को अपग्रेड करने की मांग रखी।
इसके अलावा सैंज कॉलेज भवन निर्माण, सैंज घाट परगानु बस सेवा, सैंज बाजार में सार्वजनिक शौचालय निर्माण, न्यूली देहुरी धार पंचायत को बस योग्य पल निर्माण, बाजार में कचरा प्रबंधन सहित अन्य मांगों को पर अमल करने की भी सरकार से मांग की है। संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा व किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष नारायण चौहान ने सैंज में डॉक्टर की नियुक्ति को संघर्ष समिति की बड़ी जीत बताते हुए कहा कि घाटी के लोंगो में अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता के साथ आगे आने से ही कई सालों बात सरकार तक उनकी समस्या पहुँच सकी है। महेश शर्मा ने कहा कि घाटी के जनहित मुदो को लेकर संघर्ष समिति अपनी लड़ाई जारी रखेगी। इस अबसर व्यापार मंडल के प्रधान सुरेश कुमार, संघर्ष समिति के सचिव शेर सिंह नेगी, मीडिया प्रभारी बुद्धि सिंह ठाकुर , पवन,धनी राम, अक्षित, महेद्र राणा, टेक सिंह, गविश शर्मा, जुगत राम, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -